नए घर में प्रवेश करते वक़्त ध्यान रखे ये बाते

घर चाहे स्वयं का बनाया हो या फिर किराये का. जब हम प्रवेश करते हैं तो नई आशा, नए सपने, नई उमंग स्वाभाविक रूप से मन में हिलोर लेती है. नया घर हमारे लिए मंगलमयी हो, प्रगतिकारक हो, यश, सुख, समृद्धि और  सौभाग्य की सौगात दें यही कामना होती है.

आइए जानें जरूरी बातें जो आपको नए घर में प्रवेश के समय याद रखनी चाहिए.   

1-सबसे पहले गृह प्रवेश के लिए दिन, तिथि, वार एवं नक्षत्र को ध्यान मे रखते हुए, गृह प्रवेश की तिथि और समय का निर्धारण किया जाता है. गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें.

2-माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है. आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं. 

4-पूजन सामग्री- कलश, नारियल, शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि.

5-मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए.

6-घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से सजाना चाहिए. 

7-मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें. 

8-रसोई घर में भी पूजा करनी चाहिये. चूल्हे, पानी रखने के स्थान और स्टोर आदि में धूप, दीपक के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल आदि से पूजन कर स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए. 

क्या है सपने में आने वाले रंगों का अर्थ      

 

Related News