रिज्यूमे में रखें इन बातो का ध्यान, जल्द मिलेगी नौकरी

आज नौकरी के लिए इंटरव्यू काफी महत्वपूर्ण होता हैं. चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी. दोनों ही क्षेत्रों में इंटरव्यू प्रक्रिया संस्थाओं का अनिवार्य अंग बन चुकी हैं. लेकिन इन सबके अलावा हमारे रिज्यूमे पर भी काफी हद तक हमारा नौकरी के लिए चयन महत्वपूर्ण होता हैं. रिज्यूमे उम्मीदवार से जुड़ी हर बात बयां कर देता हैं. अतः आप अपने रिज्यूमे को इस तरह तैयार करें, जिससे आप बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकें. 

-  आप जब भी अपना रिज्यूमे तैयार करें, तब आप रंगो का सहारा बिलकुल न ले. 

- आपका रिज्यूमे प्रोफेशनल रूप में तैयार होगा. तो यकीनन आप बहुत जल्द नौकरी पा लेंगे. 

- स्वयं से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी प्रमुख रूप से लिखें. 

- रिज्यूमे में कभी-भी किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक न होने दे. 

- रिज्यूमे में पहले की उपलब्धियों के बारे में बात न कर वर्तमान की उपलब्धियों को दर्शाने की कोशिश करे. 

- आप अपना रिज्यूमे हमेशा अपडेट करते रहे, रिज्यूमे को कभी-भी 6 माह से अधिक उपयोग न करें. 

- अगर आपने कुछ विशेष योग्यता हासिल की हो तो आप उसे भी अवश्य रिज्यूमे में दर्शाएं. 

-   नौकरी के लिए भेजे गए अपनी रिज्यूमे में कभी भी किसी अनावश्यक बात को जगह न दे. इसके अलावा अपने रिज्यूमे को दो या दो पेज से अधिक का न बनाएं. वहीं, रिज्यूमे में अपनी शैक्षणिक योग्यता और किसी विशेष स्किल को प्रमुख रूप से दर्शाएं. 

इन कोर्स के सहारे आप कर सकते हैं बेहतरीन करियर का निर्माण

इन नियमो को अपनाने से जरूर मिलेगी तरक्की

इंटरव्यू में ना करें ये गलतियां, हो सकते है रिजेक्ट

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

Related News