जानिए कावासाकी इन तीनों बाइक्स की खासियत

जो लोग कावासाकी की बाइक्स के दीवाने हैं उनके लिए काफी अच्छी खबर हैं। क्योंकि कावासकी अब भारतीय बाजार में तीन नयी बाइक उतारने जा रही हैं।

कीमत- •इन तीनों बाइक में सबसे सस्तीम है कावासाकी Z250, जिसकी दिल्लीब में एक्सा शोरूम कीमत 3.09 लाख रुपए है। •दूसरी बाइक है जबर्दस्त  पावर वाली Z1000, जिसकी दिल्लीी में कीमत 14.49 लाख रुपए रखी गई है। •इसके अलावा कंपनी ने तीसरी बाइक इसी का वर्जन Z1000R है, जिसकी एक्सत शोरूम दिल्लीव कीमत 15.49 लाख रुपए हैं। 

कावासाकी z250- 1.कावासाकी Z1000 के 2017 एडिशन को भी कंपनी ने प्रदूषण मानकों के अनुरूप बनाया है। 2.अब Z1000 में भी बीएस IV मानकों के अनुरूप इंजन है। यह इंजन 142 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 3.इसके अलावा कंपनी ने राइड क्वाकलिटी में सुधार के लिए इसके सस्पे शेंन को भी पहले से बेहतर बनाया है।   कावासाकी z1000- 1.कावासाकी Z1000 के 2017 एडिशन को भी कंपनी ने प्रदूषण मानकों के अनुरूप बनाया है। 2.अब Z1000 में भी बीएस IV मानकों के अनुरूप इंजन है। यह इंजन 142 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 3.इसके अलावा कंपनी ने राइड क्वाकलिटी में सुधार के लिए इसके सस्पेूशेंन को भी पहले से बेहतर बनाया गया हैं। 

कावासाकी z1000r 1.कावासाकी z1000 की तरह ही Z1000R में भी कंपनी ने राइड क्वा लिटी में सुधार के लिए जरूरी बदलाव किए हैं। 2.इसके अलावा इसमें बॉडी स्टीार्क भी नए दिए गए हैं।साथ ही ब्रेंबो एम50 मोनोब्लॉीक केलिपर्स, फ्रंट साइड में स्पेशल डिस्क ब्रेक और रियर में हाललिंस मानोशॉक के रूप में इसमें एक्स्ट्रा किट जोड़ी गई है।

 

हीरो मोटोकॉर्प को मिला इस साल का भारतीय बहुराष्ट्रीय पुरुस्कार

साउथ इंडिया में हैं केटीएम बाइक्स का क्रैज

स्कोडा इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लॉन्च की कोडिएक एसयूवी.

एक्टिवा 'आई', का पढ़े रिव्यू

 

Related News