कैटी पैरी बनी दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली twitter सेलिब्रिटी

पॉप सिंगर कैटी पैरी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वविटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी बन गई है.

आपको बता दें कि ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 10 करोड़ को भी पार कर गई गई. कैटी पैरी की इस उपलब्धि पर ट्विटर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके कैटी को इसके लिए शुभकामनायें दी है.

ट्वीट में लिखा है आज हम इतिहास के गवाह बने है. शुभकामनायें कैटी पैरी, 10 करोड़ लोगों द्वारा फॉलो की जाने वाली पहली शख्स, ढेर सारा प्यार.

कैटी पैरी ने इस सन्देश के रिस्पॉन्स में लिखा- शुक्रिया ट्विटर मुझे हमेशा चुनाव का एक मौका देने के लिए. आपको बता दें कि कैटी ने 2009 में ट्विटर ज्वाइन किया था और वह अब तक कुल 8500 से ज्यादा पर ट्वीट कर चुकी है.

Twitter ने भारतीय यूज़र्स को दिया मानसून का यह खास तोहफा

ट्विटर के नए लुक को यूजर ने नकारा

जब इस हॉलीवुड एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने 'बिकिनी' में बुलाया अपने ऑफिस

 

Related News