मशहूर लेखक काशीनाथ सिंह ने भी लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार

वाराणसी: वाराणसी के मशहूर लेखक काशीनाथ सिंह ने भी भारत सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किये गए पुरस्कार साहित्य अकादमी को लोटाने का ऐलान कर दिया है. काशीनाथ सिंह जो की 'काशी का अस्सी' के लेखक है उन्होंने कहा की में देश में जिस प्रकार का माहौल उपन्न हुआ है, जिसमे की मशहूर कन्‍नड़ लेखक एमएम कुलबर्गी, डॉ. दाभोलकर और गोविंद पंसारे की हत्‍या, दादरी कांड और केंद्रीय मंत्रि‍यों के बयानों से बहुत ही दुखी हु तथा भारत में हो रही इन घटनाओ की निंदा करता हूँ. इन घटनाओ से में बहुत ही आहत हूँ इस कारण यह सम्मान लौंटा रहा हूँ. मशहूर लेखक काशीनाथ सिंह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सुंदरपुर इलाके के बृज एन्‍क्‍लेव में निवास करते है. 'काशी का अस्सी' पर फिल्म भी बन चुकी है.

इसके अलावा अपना मोर्चा, सदी का सबसे बड़ा आदमी, घर का जोगी जोगड़ा और रेहन पर रग्‍घू जैसी मशहूर रचनाएं भी लिख चुके हैं। तथा  2011 में उन्हें अपने उपन्यास 'रेहन पर रग्घू' के लिए प्रतिष्ठित हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. काशीनाथ सिंह ने साहित्य अवार्ड लौटाने पर बीजेपी के नेता अरुण जेटली पर भी निशाना साधा है. काशीनाथ ने कहा की भारतीय जनता पार्टी साहित्य अकादमी की स्वतंत्रता को पूरी तरह से खत्म कर उसे हथियाना चाहती है.  

 

Related News