मैं सीएम होता तो आंदोलनकारियों को गोली मार देता

जींद : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के हरियाणा प्रमुख मेजर करतार सिंह ने जाट आंदोलन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखते हुुए हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि यदि वो सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह होते तो उपद्रवियों को आरक्षण आंदोलन के दौरान गोली मरवा देते।

उन्होने कहा कि अगर मैं सीएम होता तो केवल 5 को मारने की जरुरत होती, 35 को नहीं। जींद क्षेत्र में पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए मेजर ने कहा कि हरियाणा के सीएम खट्टर केवल संग के प्रचारक रहे है। उन्होने कहा पुलिस के पास लाठी-बंदूक ऐसे लोगों से निपटने के लिए ही तो होते है।

उन्होने सवाल दागते हुए कहा कि पुलिस ने गोली और लाठी का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि रोहतक में 3 अप्रैल को होने वाले संत समागम में लगभग एक लाख लोग जुटेंगे। इसमें लोग घरों से भोजन बनाकर लाएंगे और सभी उस भोजन को आपस में बैठकर खाएंगे।

यह आयोजन सद्भावना के लिए किया जा रहा है। इनेलो के विधायक परमेंद्र ढुल ने कहा कि आरएसएस प्रमुख ने ऐसे भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय की भावनाओं को आङत किया है। इससे साफ पता चलता है कि संघ ने हरियाणा को अपनी नई प्रयोगशाला बना लिया है।

Related News