कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम पर बेटी का गर्भपात करने का आरोप

कर्नाटक: कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे सीएम इब्राहिम पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी बेटी का जबरदस्ती गर्भपात करवाया है. इब्राहिम पर ये आरोप उनके समधी उर्फ़ भाई सीएम खादर ने लगया है.

बताया जा रहा है कि इब्राहिम बेटी की शादी 7 महीने पहले खादर के बेटे से हुई थी और वो 4 महीने की गर्भवती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिम इस शादी से खुश नहीं थे. खादर ने बताया कि इब्राहिम बहु को जबरदस्ती ले गया. और बहु को दूध में दवा मिलाकर पिला दिया. जिससे बहु के पेट में दर्द हुआ जहां उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

वही अस्पताल की तरफ से भी बयान जारी कर कहा गया है कि उसकी हालत खराब थी. कांग्रेस की सरकार में इब्राहिम एविएशन और I&B मिनिस्टर रह चुके हैं. इस पूरे मामले में इब्राहिम की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है. वहीं खादर ने एफआईआर कराने की धमकी दी है.

Related News