दिलचस्प मुकाम पर कर्नाटक, सारे दांव खेले जायेंगे

समीकरणो में बीजेपी ने अब तक 104 कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने कुल 38  सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वही बीजेपी 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 38  सीटों पर आगे है. अन्य दल भी दो सीटों पर आगे चल रहे है. 

कर्नाटक की ताज़ा ख़बरें अब तक  बीजेपी ने अब तक 104 कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने कुल 38 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है 12 मई को हुआ था मतदान  आज सुबह आठ बजे से मतगणना शरू हुई कांग्रेस ने जेडीएस के कुमार स्वामी को सीएम पद का ऑफर दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया  सभी दल के नेता राज्यपाल से मिलना चाह रहे है  इन सब के बीच बीजेपी की मुश्किलें बड़ी  सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में दो उप मुख़्यमंत्री होने की संभावना जताई जा रही है फ़िलहाल सभी दलों के बड़े नेता राजभवन में मौजूद है बीजेपी की ओर से येदुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की   फ़िलहाल किसी के पास पूर्ण बहुमत नहीं  राज्यपाल से मुलाकात और बीजेपी के विरोध के खिलाफ कांग्रेस ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी 

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बड़ी उथल पुथल हो चुकी है. इस समय कर्नाटक की सियासत में. जहां एक ओर वोटो की गिनती जारी है और रुझान और परिणाम आ रहे है वही कांग्रेस ने समय से पहले गोवा और मेघालय वाली गलती न दोहराते हुए जेडीएस के कुमार स्वामी को सीएम पद ऑफर कर दिया है. इरादा साफ है बीजेपी को सत्ता से दूर रखना. वही बीजेपी और कांग्रेस राज्यपाल से मिलने की कोशिश में लगे है. कांग्रेस को राज्य पाल ने लौटा दिया है और कहा है की वे अंत तक परिणामों का इंतज़ार करना चाहते है.

 

 

कर्नाटक के पेंच उलझे कुछ भी संभव

कर्नाटक LIVE: कांग्रेस के प्रस्ताव पर जेडीएस की मंजूरी

कर्नाटक अब तक: सिद्दारमैया का इस्तीफा, बीजेपी 104 कांग्रेस 78 जेडीएस 38 सीटों पर जीती

 

Related News