कर्नाटक के रुझान: BJP 108, कांग्रेस 72, जेडीएस 40 सीट पर आगे

कर्नाटक के रुझानों को देखे तो बीजेपी खुद के दम पर सरकार बनाने की और बढ़ रही है अब तक प्राप्त रुझानों में BJP 108, कांग्रेस 72, जेडीएस 39 सीट पर आगे है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी बीजेपी अब एक और सूबे को अपने कुनबे में शामिल करने से बस जरा सी दूर लग रही है. वही येदुरप्पा जो पहले ही अपनी ताजपोशी का एलान कर चुके है का गद्दी पर बैठना लगभग तय हो चुका है.  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बैंगलूर के लिए निकल गए है और उनके पहुंचने से पहले ही जश्न शुरू हो चूका है. कर्नाटक चुनाव की हर ख़बर के लिए आप जुड़े रहे न्यूज़ ट्रैक पर --

कर्नाटक लाइव अपडेट : 

आज शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM मोदी   महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को कर्नाटक में जीत पर बधाई दी   कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है: जितेंद्र सिंह   एमके स्टालिन ने येदियुरप्पा को दी जीत की बधाई, कावेरी विवाद सुलझाने को कहा   मुंबई कर्नाटक में बीजेपी को 32, कांग्रेस को 14 सीटें   राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता, इंग्लैंड जाकर बसें: सुब्रमण्यम स्वामी   बदामी में श्रीरामुलू ने पत्नी संग मंदिर में पूजा की, साड़ी चढ़ाई   BJP नेता ओम माथुर अमित शाह से मिलने पहुंचे  ये बीजेपी की सर्वव्यापी विजय है: रविशंकर प्रसाद   हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे: यतींद्र, येदियुरप्पा के बेटे  कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: पवन खेड़ा   कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ता मारे गए, सरकार ने कुछ नहीं किया: श्रीरामुलू   हम हिंदुत्व के एजेंडे के साथ ही काम करते हैं: श्रीरामुलू   5 साल में सिद्धारमैया सरकार ने कुछ नहीं किया: श्रीरामुलू   रुझानों पर गहलोत ने कहा- राजनीति में रास्ते खुले रहते हैं   राहुल गांधी के पास ना परफॉर्मेंस और ना मेहनत: संबित पात्रा  

 

कर्नाटक लाइव: BJP 110 कांग्रेस 71, जेडीएस 38 सीट पर आगे चल रही है.

कर्नाटक परिणामों पर बयानबाजियां, देखें एक क्लीक में

कर्नाटक LIVE: रुझानों में BJP 113 कांग्रेस 67, जेडीएस 40 सीट पर....

 

Related News