अपने मियां संग करीना खूब ले रही है सेल्फी

अभिनेत्री करीना जल्द ही अपने छोटे नन्हे नवाब को जन्म देने वाली है व देखा जाए तो इन दिनों करीना उनके मियां सैफ अली खान बेहद खुश हैं। खुश भी क्यों न हो क्योंकि जल्द ही यह दोनों मम्मी पापा बनने वाले हैं। लेकिन अपने प्रोफेशन से जी नहीं चुराते दोनों तभी तो प्रेनेंसी वर्क में भी दोनों का जारी है एन्जॉयमेंट।

दरअसल करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम जारी रखा है और एक के बाद एक एंडोर्समेंट कर रही है। कभी गर्भवती महिलाओं के कपड़ों का कभी बेवी ऑयल का।

और अब तो करीना ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का भी। करीना अब इसकी भी ब्रांड एम्बेसेडर बन गई है। इसके लिए बेबो ने अकेले शूट नहीं किया बल्कि साथ आये छोटे नवाब भी। दोनों ने बड़े एन्जॉय करते हुए शूटिंग भी की और बाद में खूब सारी सेल्फी भी ली।

Related News