कारगिल सैन्य अभियान की साजिश को नकारा था भुट्टो ने

नई दिल्ली : 1992 से 1994 तक भारत के महावाणिज्यिक दूत रहे राजीव डोगरा ने अपनी किताब "व्हेयर बॉर्डर्स ब्लीड एन इनसाइडर अकाउंट ऑफ इंडो-पाक रिलेशन' में खुलासा किया है की बेनजीर भुट्टो के प्रधानमंत्री कार्यकाल में भी पाकिस्तानी सेना ने कारगिल में सैन्य अभियान की साजिश रची थी जो विफल रही थी | इस किताब में भारत-पाक के बीच हुए कई अनगिनत व विवादित मसलों का वर्णन है तथा इसमे सैन्य व राजनयिक बातों का भी अतिमहत्वपूर्ण रूप से वर्णन किया गया है | इसमें भारत-पाक में और करीबी लाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी व मनमोहन सिंह का भी जिक्र है | तथा भारत पाकिस्तान से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र है इस किताब में

 

Related News