जब नन्हे भाई तैमूर की पार्टी में सारा का झूम बराबर झूम, देखें INSIDE PHOTOS

करीना कपूर के माँ बनने के बाद से ही उनके घर में सेलिब्रेशन का जो दौर है वह थमने का नाम ही नही ले रहा है. वैसे भी उनके बेटे यानि तैमूर के नाम पर भी काफी हंगामा हमे देखने को मिल चूका है. गौरतलब है की अभी बीते मंगलवार को मां बनी करीना कपूर ने शनिवार को अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की.

इस पार्टी में हमे पटौदी परिवार का हर वो शख्स नजर आया जो की अभी तक हमे नजर नही आया था. इस पार्टी म  हमे सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता भी अपनी बेटी सारा संग नजर  आ चुकी है. पार्टी में सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान. 

हाई हिल के साथ ब्लैक टॉप और ब्लिंग्ली पेंसिल स्कर्ट पहने सारा एकदम स्टनिंग लग रही थीं। पार्टी में सारा भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थीं. इस दौरान सैफ की बेटी सारा ने पार्टी में फुल एन्जॉय किया. आप भी देखिये पार्टी में उनका दिलकश अंदाज.... 

दादी व अंकल को देख तैमूर बोला 'वॉव'

 सलमान ने आखिरकार कर ही दी शाहरुख़ पर चढ़ाई

 माँ के शहर में शाहरुख़ को मिला यह विशेष सम्मान

100 करोड़ का हो गया 'दंगल'  

Related News