करीना हुई 36 की

बॉलीवुड फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री करीना कपूर खान जो की अपने दमदार अभिनय के चलते हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है आज जिन्होंने अपने 36 वर्ष पुरे कर लिए है आज उनका जन्मदिन है. करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुम्बई में हुआ था. करीना के पिता मशहूर एक्टर रणधीर कपूर, मां अभिनेत्री बबीता और बहन प्रसिद्ध एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं. अभी वैसे भी करीना कपूर खान ने सैफ से शादी की है व जल्द ही उनके बच्चे की माँ बनने वाली है.

अभिनेत्री करीना कपूर ने 'अशोका', 'चमेली', 'कभी खुशी कभी गम', 'देव', 'ओमकारा', 'डॉन', '3 इडियट्स', 'बॉडीगार्ड', 'तलाश', 'बजरंगी भाईजान', 'उड़ता पंजाब' के साथ ही साथ और भी बहुत सी दमदार फिल्मो में अपने शानदार अभिनय को दर्शाया है. देखा जाए तो कपूर अपनी चुलबुले व खुशमिजाज अंदाज से हर तरह की भूमिकाओं में जान डाल देती है.

करीना हमे अब जल्द ही अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली है.  करीना ने तीनों खान आमिर, सलमान और शाहरुख के साथ-साथ सैफ अली खान, शाहिद कपूर के साथ भी अभिनय किया है. 

Related News