करीना की डिलेवरी पर पिता ने किया खुलासा....

बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा बेग़म करीना कपूर खान जो की जल्द ही सैफ अली खान के बच्चे को जन्म देने वाली है. देखा जाए तो सैफ की बेग़म करीना कपूर खान जो की अभी फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी का लुत्फ़ उठा रही है. व इसके अलावा वह अपनी एक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' मे भी हमे नजर आएगी. वैसे देखा जाए तो इन दिनों मिसेज खान अपने कपड़ों का भी खास ख्याल रख रही हैं. करीना को आजकल ढीले कपड़ों में ही देखा जाता है.

आपको बता दे कि करियर के शुरूआती सालों में कुछ हटकर भूमिकाएं करने से लेकर बड़े बजट की फिल्मों में छोटी उपस्थिति दर्ज कराने तक और अब गर्भावस्था के दौरान काम करने वाली करीना कपूर खान ने हमेशा अपने नियम खुद तय किए हैं.

अब करीना की प्रेग्नेंसी पर उनके पिता रणधीर कपूर का कहना है कि करीना अपने प्रग्नेंसी के दिनों को बेहद ही अच्छे तरीके से हैंडल कर रही हैं. रणधीर कपूर का कहना है कि हम सब अपने हाथों में उस नन्हें मेहमान को थामने के लिए बेकरार हैं. रणधीर ने बताया कि बेबी के आने की तारीख 20 दिसंबर बताई गई है. ये कहना मुश्किल है कि करीना सर्जरी कराती हैं या नॉर्मल डिलिवरी.

बेटी के काम को देखकर पिता हैरान....

 

Related News