मुझे भी कहा था की शादी मत करो.....

बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियो में शामिल करीना कपूर खान जो की सैफ के साथ अभी हाल ही में लंदन में अपना हॉलिडे एन्जॉय करके लौंटे है. अब सुनने में आ रहा है कि बेगम करीना कपूर खान को हमने उत्तरप्रदेश कि राजधानी लखनऊ में देखा गया. बॉलीवुड अभिनेत्री व यूनिसेफ की ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर 'माहवारी स्वच्छता अभियान' को लेकर लखनऊ पहुंची.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि मासिक धर्म व यौन शिक्षा पर समाज में खुली बहस होनी चाहिए. ऐसे में वहां पर उपस्थित अभिनेत्री करीना ने यहां मीडिया से बातचीत में  अपनी Life से लेकर ओपिनियन तक सभी सवालों के बढ़ी ही बेबाकी से जवाब दिए.

करीना ने अपने बयान में कहा की, जी हाँ, हमारे परिवार में देखा जाए तो लड़कियों की शादी करने के बाद बाहर काम करने की इजाजत नहीं होती थी. परन्तु मेने व बहन करिश्मा ने इस मिथक को तोड़ा, मुझसे भी लोगो ने कहा था कि शादी मत करो तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा, लेकिन मेने भी हिम्मत नहीं हारी व लोगो से कहा कि में शादी भी करूंगी और साथ में काम भी करूंगी. क्योंकि काम ही मेरी जिंदगी है.        

Related News