बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जोहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए सुर्खियों में है. इसके साथ ही वे अपने शो कॉफी विद करण के नए सीजन को लेकर भी शुर्खियो में है. खबरों की माने तो करण के इस टीवी शो का नया सीजन शुरू होने वाला है. अब इसके साथ ही पता चला है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने एक बयान में कहा है कि 18वें मामी मुंबई फिल्म महोत्सव के माध्यम से भारतीय सिनेमा में लैंगिक समानता को दर्शाने के लिए महिला फिल्मकारों के लिए पुरस्कार की घोषणा की. करण जौहर ने कहा, “हम इस साल विशेष पुरस्कार मामी मास्टर कार्ड सर्वश्रेष्ठ महिला फिल्मकार 2016 अवार्ड की घोषणा करने को लेकर काफी खुश व रोमांचित है.