करण गिड़गिड़ाए : 'प्लीज मेरी फिल्म रिलीज होने दो'

पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय या फिर उनकी भागीदारी से बनी फिल्मों को रिलीज़ न होने देने के निर्णय पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अड़ी हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तनाव आने और आतंकी हमले बढ़ने के बाद मनसे ने स्पष्टतौर पर कहा कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में नहीं रहने देगी,

जो भी पाकिस्तानी कलाकार थे उन्हें मनसे ने कथित तौर पर देश छोड़ने की चेतावनी दी थी। इस मामले में अब बोलते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा है कि वह अब आगे से कभी भी अपनी फिल्मो में इन पाकिस्तानी कलाकारों को नही लेंगे. करण बोले कि 'मेरे लिए देश पहले है'

तथा साथ ही साथ करण ने कहा है कि मेरी इस फिल्म में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न किया जाए. आपको बता दे कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी कहा है कि वह अब पटाखे 29 अक्टूबर दीपावली को नही बल्कि 28 को ही फोड़ेंगे.  

 पाक आर्टिस्टों के मुद्दे पूर्व सैनिकों ने रखी राय

Related News