आखिर किसने भेजा करण जौहर को 320 रूपये का चेक

बॉलीवुड की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' जिसके लिए काफी हंगामा हमे देखने को मिला था व अब यह फिल्म बिना किसी रोकटोक के रिलीज होने वाली है. तथा सुनने में आया है कि महाराष्ट्र के अकोला निवासी एक शख्स जिसका नाम करण चीमा जो की बिजनेसमैन है उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर को अपनी और से  320 रुपये का चेक व लेटर भेजा है.

तथा पैसे देने के पीछे का अपना मकसद भी बताया है, बात कुछ यु है कि, कुछ समय पहले ही ऐ दिल है मुश्किल के फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने एक वीडियो में इस बात को दोहराई थी कि, यदि भारत में ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज पर अगर रोक लग जाती है तो इससे हमे बहुत ही ज्यादा नुकसान होगा व ऐसा होने से फिल्म में काम कर रहे हर एक कलाकार को काफी तकलीफ होगी, सभी ने मेरी इस फिल्म में खूब खून पसीना बहाया है.

जिसके बाद ही अकोला के इस शख्स ने करण को अपना यह 320 रूपये का चेक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के नाम भेजा. करण चीमा ने सोचा कि करण जौहर और उनके क्रू मेंमबर्स को कोई हानि ना पहुंचे. साथ ही साथ यह भी लिखा है कि वो यह फिल्म नही देखेंगे जिसमे की पाकिस्तानी कलाकार हो.   

शिवाय का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

 

Related News