कपिल ने की अपनी आँखे दान

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी की शूटिंग में व्यस्त है, इसके साथ ही वे अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो में भी काम कर रहे है. ऐसे में रविवार को दिखाए गए द कपिल शर्मा शो में इन्डियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाडी पहुँचे थे.

आपको बता दे कि हाल ही में इन्डियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड चेम्पियन का ख़िताब अपने नाम किया है. ऐसे में कपिल ने अपने इस शो में न सिर्फ इन विश्व विजेता खिलाड़ियों को इंटरेनट किया बल्कि उनकी खेल के प्रति लगन को सेल्यूट भी किया. लेकिन इस शो की खास बात रही कपिल शर्मा का अपने नेत्र दान करना.

दरअसल शो के दौरान कपिल शर्मा ने अनाउंस किया की उनके मारने के बाद उनकी आँखे दान कर दी जाये. आपको बता दे कि कपिल हमेशा से है सरकार और समाज की भलाई के कार्य में जुड़े रहते है. वे अपने हर शो में स्वच्छ भारत का सन्देश तो देते ही है. साथ ही में वे अपने शो में जानवरो के लिए भी हमेशा आवाज उठाते हुए नजर आते है.

कपिल की Wife का इस बॉलीवुड Actor के साथ भिड़ने वाला है टांका....

'सुप्रभात! नया दिन, नई आशा, तीसरा चरण 'फिरंगी'....

लोगो ने किया नजरअंदाज़ तो रेमो डिसूजा ने लिया यह बड़ा फैसला

 

Related News