दिल्ली में फिर हुआ कंझावला कांड

नई दिल्ली: दिल्ली में कार से लोगों को घसीटने के केस बढ़ते ही चले जा रहे है। कंझावला और राजौरी गार्डन के उपरांत ताजा केस केशवपुरम क्षेत्र है। यहां कार से टकराने के उपरांत स्कूटी सवार उछलकर गाड़ी की छत पर जाकर गिरा है। जिसके उपरांत कार सवार युवक को तकरीबन 350 मीटर की दूरी तक ले गया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, केशवपुरम क्षेत्र में एक कार स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार हवा में उछलकर कार पर जा गिरा। जिसके उपरांत कार चालक ने स्कूटी सवार को तकरीबन 350 मीटर तक गाड़ी दौड़ाई। घटना सड़क पर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जिसके उपरांत इससे पहले एक जनवरी को कंझावला में अंजलि नाम की लड़की को तकरीबन 13 किमी. तक घसीटा था, जिससे लड़की की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। जिसके उपरांत 14 जनवरी को दिल्ली के राजौरी गार्डन में हार्न बजाने को लेकर हुए विवाद में बीचबचाव करने वाले युवक को आरोपी ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से रौंदने का प्रयास बभी किया है। युवक अपना बचाव करते हुए कार के बोनट पर वाइपर पकड़ कर लटक गया था। इस बीच चालक कार को आड़ा-तिरछा चलाकर युवक को नीचे गिराने और कुचलने का प्रयास भी कर रहा था। वह कार को तेज रफ्तार से 500 मीटर तक दौड़ाता रहा। लोगों के कार का पीछा करने पर आरोपी ब्रेक लगाकर युवक को कार से नीचे गिरा दिया था।

भरतपुर में नहीं गिरा कोई भी विमान: वायुसेना ने किया खंडन

रामचरितमानस विवाद पर अब अखिलेश ने उठाया बड़ा कदम, स्वामी प्रसाद को किया तलब

सोशल मीडिया कॉन्क्लेव को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित, जानिये क्या कहां

Related News