वे सीन मेरी बेहतरीन अभिनय की बानगी थे.....

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशको में शुमार निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून आज सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है. फिल्म के लिए दर्शको को भी बेसब्री से इंतजार था जो की वैसे भी खत्म हो गया है. विशाल की इस फिल्म में हमे अभिनेत्री कंगना रनौत,शाहिद कपूर व तैमूर के पिता सैफ अली खान का अभिनय भी देखने को हमे मिल रहा है.

फिल्म का वैसे भी पहले दिन का ग्राफ़ भी ठीक नही रहा है. फिल्म में वैसे भी बहुत से सीन है जिन्हें उड़ा दिया गया है. तथा अपनी फिल्म में इन सीन्स पर हुई काटाछाटी पर कंगना भी काफी गुस्से में है व उन्होंने अपने बयान में दोहराया है कि, में फिल्म के बेहतरीन सीन्स को हटाए जाने से निराश है. हालांकि उन्होंने इसके बावजूद फिल्म और उन्हें मिल रही सराहना पर खुशी जताई.

कंगना ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, “वे सीन मेरी बेहतरीन अभिनय की बानगी थे और जब मुझे उन सीन्स को संपादित कर हटाए जाने के बारे में पता चला तो मैं बहुत निराश हुई. मुझे लगा कि उन सीन्स के बिना मेरे अभिनय को औसत कहा जाएगा और ज्यादा तारीफ नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मेरे काम को पसंद किया. मैं बेहद खुश हूं.”  

'रंगून' को मिली रंगहीन शुरुआत, खाली रहे शो.....

फिल्म रिव्यू - दमदार अभिनय, दमदार निर्देशन लेकिन कमजोर कहानी है 'रंगून'

 

Related News