कंगना मुंहफट मगर है ईमानदार, विवेक ओबरॉय

बॉलीवुड की विवादास्पद अभिनेत्री कंगना रनौत जो के इन दिनों काफी सुर्खिया बटोर रही है. पिछले दिनों ही उन्होंने ऋतिक समित कई बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा था. और अब कंगना ने अपने सभी पुराने घाव को ताजा भी कर दिया है. साथ ही कंगना के भाई-भतीजावाद पर दिए बयानों पर भी काफी चर्चा हो रही है. फराह खान, सोना महापत्रा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इस बयान पर अपने विचार भी व्यक्त किये थे. वैसे भी देखा जाए तो अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'सिमरन' के प्रमोशन में बिजी हैं.

इस दौरान मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कंगना ने कहा कि वह इंडस्ट्री में ऐक्टिंग के अलावा और भी बातें सीख रही हैं. इन दिनों बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के एक चर्चित टीवी प्रोग्राम में रितिक रोशन को लेकर किए गए खुलासों के बाद बॉलिवुड के गलियारों में भी खूब बातें हो रही हैं.

एक फिल्म फेस्टिवल समारोह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंगना रनौत के बेबाक बयानों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह कंगना को जानते हैं. वह थोड़ी मुंहफट जरूर हैं, लेकिन दिल से बात करने वाली ईमानदार महिला हैं.' इस तरह से विवेक ने कंगना की तारीफों के पुल बांधे.    

 

Related News