कंगना के कुछ और मेल सामने आए जिसमे सुजैन भी है साथ....

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत व अभिनेता ऋतिक रोशन के बीच में अभी जो चल रहे ईमेल हैकिंग विवाद में हर दिन नए खुलासे और दावे प्रस्तुत हो रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ में पर्सनल रिलेशनशिप को लगातार नकार रहे ऋतिक की एक फोटो सामने आई है। इसमें वे कंगना के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो से ऐसा लगता है कि ऋतिक का ये दावा गलत है कि उनकी कंगना से 'स्ट्रिक्टली प्रोफेशनल' रिलेशनशिप ही रही.

अब कंगना के वकील ने ऋतिक से सवाल किया है कि वे इस फोटो पर जवाब दें। रिलेशनशिप पर्सनल थी या प्रोफेशनल? वे बताएं कि क्या वे कंगना से राखी बंधवाने आए थे? तथा एक पार्टी के दौरान में कंगना-ऋतिक के साथ सुजैन भी थीं मौजूद है जो की फोटो में दिखाई दे रही है.

नई फोटो सामने आने से ऋतिक के वकील दीपेश मेहता के दावे पर सवाल उठते हैं। बताया जा रहा है कि ये फोटो 4 दिसंबर 2010 को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर हुई पार्टी के हैं। इस पार्टी में ऋतिक अपनी वाइफ सुजैन के साथ पहुंचे थे। तथा इस पार्टी में अभिनेत्री कंगना रनौत भी नजर आ रही है.

Related News