कंधार प्लेन हाईजैक : रिहाई के बाद तालिबान चीफ के साथ चला गया था अजहर

नई दिल्ली : रॉ के पूर्व अधिकारी आनंद अर्णी ने दावा किया है कि कंधार प्लेन हाईजैक के बाद रिहा किए गए 3 आतंकियों में से एक मौलाना मसूद अजहर को मुल्ला अख्तर मंसूर अपने साथ ले गया था. अजहर के साथ ही आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर और उमर सईद शेख को भी रिहा किया गया था. लेकिन इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुल्ला अख्तर मंसूर को मुल्ला उमर की मौत के बाद आतंकी संगठन तालिबान का चीफ बनाया गया था. उस समय आतंकियों से बातचीत के लिए कंधार गई टीम में अर्णी भी थे. गौरतलब है कि दिसंबर 1991 में भारत के IC-814 प्लेन को हाईजैक कर अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था और इसके बदले भारत को 3 आतंकियों को रिहा करना पड़ा था.

अर्णी ने कहा कि जब आतंकियों को रिहा किया गया, तब मुल्ला अख्तर खुद अजहर को लेने आया था. उन्होंने बताया कि मंसूर उस दिन कंधार एयरपोर्ट पर ही था. वह अपनी कार में बैठा था. जैसे ही मसूद अजहर को रिहा किया गया, मंसूर ने आगे बढ़कर अजहर को गले लगाया. इसके बाद मसूद, मंसूर की कार में जाकर बैठ गया और दोनों कहीं चले गए.

Related News