सचिन कुंबले की दोस्ती देख भावुक हुए फैंस

नई दिल्ली: सचिन की बयोपिक 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' को हर जगह सहारा जाया जा रहा है. वही उस कड़ी सचिन के बचपन के दोस्त विनोद कांबली का नाम भी है. अभी हालही में कांबली में सचिन तेंदुलकर के लिए ट्वीट कर लिखा कि मास्टर ब्लास्टर आई लव यू,

क्रिकेट मैच के दौरान इन दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खिया बटोरी थी, कई पूर्व खिलाड़ियों विनोद कांबली को सचिन तेन्दुलकर के मुकाबले ज्यादा प्रतिभाशाली माना था. लेकिन सचिन ने विश्व क्रिकेट रैंकिंग में अपना एक अलग स्थान स्थापित कर लिया है. सचिन क्रिकेट को अपने ज़िंदगी के 24 साल दिए तो वही कांबली शुरुआती सफलता के बाद नहीं चमके.

तेंदुलकर और कांबली ने हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रन की शानदार पारी खेली थी, सचिन मैच में 326 और विनोद कांबली नाबाद 349 रन बनाये थे. मुंबई के आजाद मैदान पर शारदाश्रम विद्यामंदिर टीम के स्कूली खिलाड़ियों की इस जादुई बल्लेबाजी से जुड़ी यादें भी इस फिल्म में शामिल हैं.

भारत-पाक सीरीज पर बोले खेल मंत्री, आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं

चैम्पियन्स ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने लगाए दमदार शतक

अक्षय के साथ फोटो अपलोड किया तो फैन ने उड़ाया मज़ाक

 

Related News