महिलाओ को लेकर कल्कि का यह नया वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में कल्कि कोचलिन का प्रिंटिंग मशीन शीर्षक से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे खूब सराहा जा रहा है. इस वीडियो में कल्कि खुद की लिखी हुई एक अंग्रेजी कविता पढ़ रही है. जिसमे महिला अपराधों और समाज के दोहरे रवैये के साथ ही मीडिया द्वारा कुप्रचार की भी जमकर आलोचना की गयी है.

कल्कि का यह वीडियो अब तक एक लाख बार देखा जा जुका है. यह वीडियो यूट्यूब चैनल कल्चर मशीन ब्लश द्वारा बनाया गया है. इससे पहले इस सीरीज के वीडियो निमरत कौर और सयानी गुप्ता के साथ भी बनाये जा चुके है.

11 जनवरी को रिलीज हुआ यह वीडियो दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इसके बारे में कल्कि ने कहा है कि आज के समाज में मीडिया किस तरह से महिलाओ के विरुद्ध कुप्रचार कर के उनकी भावनाओ को आहत कर रहा है. यह वीडियो महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ है.

Related News