रक्षा सूत्र का क्या है महत्व

मौली एक कच्चे धागे का सूत्र होता है जिसे रक्षा सूत्र भी कहते है . ये हर पूजा व्रत और त्यौहार के बाद कलाई पर बाँधी जाता है मौली बाँधी  की प्रक्रिया दानवीर राजा बलि के समय से चली आ रही है पुरुष और कन्याएं के दाये हाथ में मौली बाँधी जाती है जबकि शादीशुदा महिलाओ के बाये हाथ में बाँधी जाती है,

कहते है की संकट के समय रक्षा सूत्र हमारी रक्षा करते है मौली बंधने से लक्ष्मि से धन , दुर्गा से शक्ति , सरस्वती से भुद्धि प्राप्ति होती है और अगर साइंटिफिक तरीके से देखे तो सेहत से सम्भदित  कई बीमारी दूर होती है जैसे कूह पित्त आदि ब्लड प्रेशर लकवा हार्ट अटैक जैसे रोगों से बचने के लिए मौली बांधना आंच बताया गे है ,.

पुरुष अगर गाड़ी पेन बहीखाते केयरिंग और तिजोरी पर मौली बंधे तो अच्छा होता है और महिलाय मटकी कलश अलमिराह और पूजा घर में बंधे तो खुसिया आती है 

Related News