काजल सुंदरता या नुकसान

छोटे बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है, आंखों के आसपास रसायन युक्त काजल लगने से त्वचा खराब हो जाती है. साथ ही आंखों के अंदर भी दिक्कत बनने लगती है. इससे कई गंभीर बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है.

1-आंखों के अंदर फोड़े भी होने लगते हैं

2-आंखों के आसपास की त्वचा खराब हो जाती है.

3-आंखों में सूखापन

4-जलन

सावधानियां-

1-आंखों में काजल अगर लगाना हो तो अच्छी कंपनी का और देख परख कर ही खरीदें.

2-लगाने के बाद याद से सोने के पहले आंखें धोकर, काजल उतार कर सोएं.

3-जलन होने पर आंखों में पानी के छींटे मारनी चाहिए.

4-छोटे बच्चे को काजल लगाना जरूरी हो तो घर पर बने काजल का ही प्रयोग करें

Related News