विजयवर्गीय ने वापस लिया शाहरुख़ पर किया विवादित ट्वीट

भोपाल : अपनी ट्वीटर जंग से दिनभर मीडिया की सुर्खियाँ बने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय अब अपने ही बयान से पलट गए है। ट्वीट से मचे बवाल के बाद उन्होने अपना ट्वीट भी हटाया और शाहरुख के साथ-साथ अमिताभ की भी तारीफ कर गए। विजयवर्गीय ने कहा है कि अमिताभ के बाद शाहरुख ही सबसे लोकप्रिय स्टार है। यह सब उन्होने ट्विटर पर ही किया।

ट्वीट करके कहा कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुँचाने की नही थी, मैं अपने ट्वीटस वापस लेता हूँ। माफी भी कड़क अंदाज में माँगते हुए वे बोले कि अगर भारत में असहिष्णुता होती तो शाहरुख, अमिताभ के बाद सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी न होते। दरअसल इसका कारण विपक्षी दलों के साथ-साथ अपनों का दामन छूटना भी है। भाजपा के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके ट्वीट के बाद कहा था कि वे पार्टी के प्रवक्ता नही है।

गौरतलब है कि विजयवर्गीय ने लगातार पाँच ट्वीट करके शाहरुख पर हमले किए थे। उनके इस ट्वीट के बाद उन्ही पर हमले होने लगे। गौरतलब है कि शाहरुख ने अवॉर्ड लौटाने वालों का समर्थन करते हुए कहा था कि यह बेहद हिम्मत भरा कदम है। देश में वाकई सांप्रदायिक घटनाँए बढ़ी है।

Related News