कैफ़ी के कुछ प्रमुख गीत एवं शायरियां

कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखे गए कुछ प्रमुख गीतों और शायरियों की फेहरिस्त.

कैफी के कुछ प्रमुख फिल्मी गीत-

1. मैं ये सोच के उसके दर से उठा था : हकीकत 2. है कली-कली के रुख पर तेरे हुस्न का फसाना : लाला रूख 3. वक्त ने किया क्या हसीं सितम : कागज के फूल 4. इक जुर्म करके हमने चाहा था मुस्कुराना : शमा 5. जीत ही लेंगे बाजी हम तुम : शोला और शबनम 6. तुम पूछते हो इश्क भला है कि नहीं है : नकली नवाब 7. राह बनी खुद मंजिल : कोहरा 8. सारा मोरा कजरा चुराया तूने : दो दिल 9. बहारों...मेरा जीवन भी सँवारो : आखिरी खत 10. धीरे-धीरे मचल ए दिल-ए-बेकरार : अनुपमा  

क़ैफ़ी की शायरी-

1. इतना तो ज़िंदगी में किसी की ख़लल पड़े 2. हँसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े 3. जिस तरह हंस रहा हूं मैं पी-पी के अश्क-ए-ग़म 4. यूं दूसरा हंसे तो कलेजा निकल पड़े 5. कोई ये कैसे बताये के वो तन्हा क्यों हैं 6. वो जो अपना था वो ही और किसी का क्यों हैं 7. तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो 8. क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो 9. तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को 10. तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है कि नहीं

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

फिल्म के प्रमोशन के चक्कर में महिलाओं पर किया अभद्र कमेंट

कॉन्ट्रोवर्सीज में रही मोनिका की लाइफ

सिनेमैटोग्राफर डब्ल्यू. बी. राव के निधन पर बिग बी ने जताया शोक

Related News