कागज पर हाशिया बनाकर देखो

किसी के दिल में आशियाँ बनाकर देखो कोरे कागज पर हाशिया बनाकर देखो . इन्द्रियाँ नियंत्रित होती कठिन साधना से इन्द्रियों को मन की दासियाँ बनाकर देखो . भाषा के दिल को समझना आसान नही है अपने हुनर से ही दुभाषिया बनाकर देखो . एक सुविचार प्रभावित करता रहता सदियाँ अमृतमय विचारों की नदिया बनाकर देखो . हरियाली बीच खिलते हुए फूल लगते न्यारे हरे वृक्षों की छाँव की वादियाँ बनाकर देखो . कुछ खूबसूरत सपने देखने में लगता है क्या  हसीन सपने की अपनी दुनिया बनाकर देखो . दिल में ऊपजता है सुख और दुख का भाव दिल से झरते दुख को खुशियाँ बनाकर देखो . नदियों झरनों में दिखती प्रकृति की दिव्यता सुरम्य गंगा किनारे झोपड़ियाँ बनाकर देखो . सुगंधित फूल खिलते दिल के प्रेम उपवन में  दिल आंगन में प्रेम की बगिया बनाकर देखो . राजनीति में ईमानदारी मिलती है बहुत कम किसी ईमानदार को मुखिया बनाकर देखो . गंदगी से दम घुटने लगता जीवन का 'प्रकाश' अपने वातातरण को बढ़िया बनाकर देखो

Related News