Kabaddi WC : भारत को बांग्लादेश ने हराया

नई दिल्ली : 20 हज़ार प्रशंसको से खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय कबड्डी टीम ने बांग्लादेश को हराकर कबड्डी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकार रखा. पहले मैच में दक्षिण कोरिया के हाथो मिली हार के बाद के भारत और बांग्लादेश के बिच होने वाले मुकाबले को लेकर काफी चिंता थी जिसे जीतकर भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना अभियान जारी रखा. अगर इस मैच में सात बार का चैंपियन भारत हार जाता तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाता.

भारतीय टीम ने यह मुकाबला 57 - 20 के बड़े अंतर से जीता. अपना शुरूआती मैच हारने के बाद भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में साउथ कोरिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए साथ बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया.

बांग्लादेश के खिलाफ में हुए मैच में भारत ने शुरआत से ही विपक्षी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा और अंत तक अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा. हाफ टाइम तक भारत का स्कोर 27-10 था. दूसरे हाफ में भी भारत का शानदार क्रम जारी था और 57 -20 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब भारत का अगला मुकाबला अर्जेंटीना के खिलाफ है.

Related News