केएल राहुल ने 34 साल बाद फिर रचा इतिहास, 8 पारियों में 6 अर्धशतक-

भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत के दमदार बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरी पारी में एक बार फिर अपना शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। साथ ही साथ केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

पिछले 34 सालों में केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में छह अर्धशतक जमाए हों। इससे पहले आखिरी बार मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1982/83 में पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाए थे।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ में छह अर्धशतक लगाने का कारनामा भी 24 साल बाद केएल राहुल ने ही किया है। 7 इससे पहले साल 1993 में ग्राहम गूच ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ एक सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाए थे।

 

के एल राहुल ने बनाया रिकॉर्ड

 Ind vs Aus Live Score : भारत की सधी हुई शुरुआत, लंच तक गंवाया एक विकेट

Ind vs Aus Live Score : भारत की सधी हुई शुरुआत, लंच तक गंवाया एक विकेट

Ind vs Aus 2nd Day Live : भारत का पहला विकेट गिरा

 

Related News