जस्ट डायल के मुनाफे में नजर आई बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष की 30 सितम्बर को खत्म हुई दूसरी तिमाही की रिपोर्ट्स सामने आना शुरू हो गई है. जिसके तहत अलग-अलग कम्पनियों का मुनाफा और नुकसान सामने आ रहा है. अब लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल की भी रिपोर्ट्स सामने आई है जिनमे जस्ट डायल का शुद्ध लाभ इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 47.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 46.30 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुँच गया है.

जबकि साथ ही यह खबर सामने आई है कि पिछले वर्ष इसी सामान अवधि में कम्पनी का शुद्ध लाभ 31.49 करोड़ रुपए देखने को मिला था. साथ ही आपको यह भी बता दे कि कम्पनी को इस अवधि के दौरान ही कुल आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

आपको बता दे कि कम्पनी की कुल आय बढ़कर 171.27 करोड़ रुपए हो गई है जोकि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान 147.40 करोड़ रुपए देखने को मिली थी. इसके साथ ही आपको इस बात से अवगत करवा दे कि कम्पनी के निदेशक मंडल की तरफ से एम्प्लोयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) 2010 और 2013 के अंतर्गत कर्मचारियों को 10 रूपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर भी दिए गए है.

Related News