कबाड़घर में वस्तुओं बेकार ढंग से रखना ठीक नहीं माना जाता

घर की बेकार पड़ी वस्तुओं को कबाड़घर में रखने का चलन सदियों से रहा है। कबाड़घर में वस्तुओं का बेतरतीब तरीके से रखना वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता।

यहां कुछ ऐसे ही टिप्स हैं जिन्हें आजमाकर न केवल आप अपने कबाड़घर की रौनक बड़ा सकते हैं बल्कि घर के वास्तु दोष को भी काफी हद तक दूर कर सकते हैं।

1. कबाड़घर में किसी व्यक्ति को रहने, सोने अथवा किराए पर नहीं दिया जाना चाहिए।

2. इसके द्वार आग्नेय, ईशान अथवा उत्तर दिशा के अतिरिक्त किसी अन्य दिशा में होना चाहिए।

3. ध्यान रखें द्वार एक पल्ले का होना चाहिए।

4. इसके नीचे तहखाना नहीं होना चाहिए।

5. कबाड़घर का रंग काला होना चाहिए।

6. इसका द्वार टिन अथवा लोहे का बना होना चाहिए।

7. इसकी लंबाई और चौड़ाई न्यूनतम होनी चाहिए।

8. यहां पानी नहीं रखना चाहिए।

9. इधर कभी भी किसी देवी-देवता का चित्र न रखें।

10. कबाड़घर के फर्श दीवारों में सीलन(नमी) नहीं होनी चाहिए।

Related News