पुरुष जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप : फाइनल में पंहुचा भारत

भारत ने पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत के हरमनप्रीत ने 66वे मिनट में स्पेन को  2-1 से  हराकर 11 साल पुराना लंबा रिकॉर्ड तोडा है. भारत के बाद बेल्जियम की टीम पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है और ऑस्ट्रेलिया 7 साल बाद सेमीफाइनल में पहुची है. जबकि जर्मनी का यह तीसरा सेमीफाइनल है.

भारत को क्वार्टरफाइनल में जीत का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन 22वें मिनट में स्पेन ने भारत से बढ़त हासिल कर ली थी और मार्क सेराहिमा ने पेनल्टी कॉर्नर से एक शानदार गोल किया. स्पेन ने पहले हाफ तक अपनी बढ़त कायम रखी हुई थी.

फिर भारत के सिमरनजीत ने  57 वें मिनट में  पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर भारत ने स्पेन की बराबरी कर ली. उसके बाद भारत को 66 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर  से  फायदा मिला और हरमनप्रीत ने आखिरी विजयी गोल दागते हुए 2-1 की बढ़त को चार मिनट में कायम रखते हुए जीत को अपने नाम किया। 

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में INDIA

भारतीय जूनियर हॉकी ने जमाई जीत...

Related News