पटना कोर्ट में घूसबंदी को लेकर लगाए गए पोस्टर

पटना :बिहार में किस तरह से घूसखोरी विध्यमान है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना के सिविल कोर्ट की दीवारों पर इस बात को लेकर पोस्‍टर लगा दिए गए है जो आम लोगों का ध्‍यान अपनी और आकर्षित कर रहे है.  बताया जा रहा है कि यह पोस्‍टर पटना के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश की ओर से लगवाया गए है. जिसमेंअपील की गई है कि वे किसी भी काम के लिए रिश्वत ना दें.     इस समय सिविल कोर्ट की दीवारों पर जो पोस्‍टर चिपके हुए है उस के माध्यम से जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश पटना लोगों से अपील कर रही हैआप सभी विद्वान अधिवक्‍तागण, अधिवक्‍ता लिपिक, मुवक्किलगण एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि व्‍यवहार न्‍यायालय के कर्मचारियों के साथ अवैध राशि की लेन-देन ना करें. किसी भी व्‍यक्ति एवं कर्मचारी के द्वारा पेशी के नाम पर अवैध राशि की लेन-देन की जाती है तो इसकी सूचना प्रशासन को अविलंब सूचित करें 

गौरतलब है कि एक निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर के कोर्ट के 30 कर्मचारी घूस लेते दिखे थे. जिसके बाद कोर्ट की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे थे .जिसको देखते हुए कोर्ट ने फुटेज को आधार पर 16 लोगों को सस्‍पेंड किया था इसके बाद मामले की जांच पटना के एडीजे-10 द्वारा की जा रही है.उसको देखते हुए पटना कोर्ट ने ये कदम उठाया है 

मनावर विधायक ने की पुलिसकर्मी से अभद्रता

इस जगह हो रही है -62 डिग्री ठण्ड जम गया इंसान भी

इस लड़की के चेहरे पर निकल रही है पेड़ की जड़े

 

Related News