दशहरे पर PM मोदी को बुलाने पर मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : दशहरे पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की वजह से कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने आज (शुक्रवार) रामलीला मैदान कमेटी के मुख्य संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. कमेटी के अध्यक्ष ओपी कत्याल ने इस बारे में बताया कि, 'इस बार कमेटी की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दशहरे पर होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, लेकिन अग्रवाल नहीं चाहते थे कि दशहरे पर मोदी को बुलाया जाए. हालाँकि हमने उन्हें समझाया कि यह नहीं हो सकता, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

बता दे कि पिछली बार भी दशहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाया गया था, जब कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्यौता भेजा था. जब कि इससे पहले दशहरे पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जाता था. अग्रवाल ने पिछले साल भी कहा था कि यह कमेटी का विशेषाधिकार है कि वह किसे बुलाए और किसे नहीं. बता दे कि पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाया गया था, जिसके बाद वें रामलीला मैदान के पास ही सुभाष ग्राउंड गए थे.

Related News