राजदेव रंजन हत्याकांड : पुलिस पूछताछ में शूटर व साजिशकर्ता का आमना-सामना

बिहार : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में रविवार को पुलिस ने मुख्य शूटर रोहित व साजिशकर्ता लड्डन मियां से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपित रोहित व रिशु को 72 घंटे की रिमांड पर लिया था. जिसके बाद इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

मामले में रोहित व लड्डन को आमने-सामने बैठा कर पुलिस ने पूछताछ की. जिसमे शूटर रोहित कुमार ने साजिशकर्ता लड्डन मियां को पहचानते हुए कहा कि इसी ने हमें सुपारी दी थी. इसने हमें पिस्टल भी उपलब्ध करायी थी. इस पर मछली का निशान बना हुआ है. रोहित के कबूलनामे पर पुलिस ने पिस्टल की फिर तहकीकात की, जिसमें रोहित के कहे अनुसार मछली का निशान मिला. इस दौरान रोहित व रिशु ने अपने पुराने बयान को दोहराया. इसमें घटना से जुड़े कई अन्य मामलों का भी दोनों ने खुलासा किया.    हालाँकि पुलिस फ़िलहाल पूरी जाँच को गोपनीय रख है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया, "कांड से जुड़ीं सभी तकनीकी पहलुओं को भी जोड़ने और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. लड्डन का मोबाइल डिटेल भी खंगालने के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं."

Related News