जोस मोरिन्हो चेल्सी से हुए अलग

लंदन। चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो को क्लब से हटाने की खबर है। गुरुवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने इस बारे में घोषणा की है। चेल्सी ने एक बयान देते हुए बताया की चेल्सी फुटबाल क्लब और जोस मोरिन्हो अपनी मर्जी के मुताबिक कंपनी से अलग हो गए हैं। चेल्सी कोच के तौर पर वर्ष 2013 में जोस के क्लब से जुडऩे और इसके बाद दिए गए उनके अपार योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करता है।

क्लब ने बयान के मुताबिक जोस के 3 लीग खिताब, एफए कप, कम्युनिटी शील्ड और 3 लीग कप की जीत ने उन्हें क्लब के 110 साल के इतिहास में सबसे सफल कोच बनाया है, लेकिन वही अब जोस और बोर्ड दोनों का कहना है की इस सत्र का नतीजा बहुत अच्छा नहीं रहा।

इसके बाद दोनों को लगा की अलग होना दोनों के हित में है और इस तरह हम अपनी आपसी सहमति से अलग हो गए। बता दे की चेल्सी इस सत्र में खेले गए 16 मैचों में से 9 मैच हार गई।

Related News