बटलर ने कुछ ऐसे की रोहित शर्मा की तारीफ

मुंबई इंडियन और कलकत्ता नाईट राइडर के बीच खेले गये मैच के बाद मुंबई की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के जोस बटलर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के बेहतरीन बैटिंग करने के अंदाज़ ने उन पर से दबाव हटा दिया था और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली थी.

इंग्लैंड की तरफ से नियमित विकेट कीपिंग करने वाले बटलर ने कहा कि मैच के दौरान अपने दस्तानों की काफी याद आ रही थी, क्योंकि बटलर इस मैच में विकेट कीपर की भूमिका में नहीं बल्कि फील्डर की भूमिका में नजर आये थे . क्योकि इस मैच में पार्थिव पटेल ने विकेट किपिंग की थी और बटलर जो इंग्लैंड टीम के विकेट कीपर हैं फिल्डिंग कर रहे थे.

उन्होंने मैच जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मैच में अपने दस्तानों की खुब याद आ रही थी. इस मैच में केकेआर के खिलाफ कप्तान रोहित ने नाबाद 84 रन और बटलर ने 22 गेंद में 41 रन की शानदार पारी खेली. बटलर ने कहा , दूसरे छोर पर रोहित के होने से काफी मदद मिली. रोहित जिस तररह से खेल रहे थे उससे हमें यकीन हो गया था कि वह आखिरी तक खड़े रहकर मैच जिताएगा.

Related News