करे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप और पाए ईनाम

स्वच्छ भारत अभियान से युवाओं को जोड़ने और उन्हें रोजगार देने की साँझा मुहीम के चलते सरकार ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप योजना का आगाज किया है. जानिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की योजना के बारे में और इसका लाभ लेने के रास्तों को बिंदुवार - 

-मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय साथ मिलकर इस योजना पर काम कर रहे हैं. 

-ये इंटर्नशिप 1 मई से 31 जुलाई के बीच चलेगा. 

-इंटर्नशिप करने वाले लोगों को इस दौरान कम से कम 100 घंटे गांवों और शहरों में स्वच्छता से जुड़े कामों के लिए लगाने होंगे. -यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  -उन्हें अपने घर और कॉलेज के बीच के किसी एक गांव को चुनना होगा. आप अकेले या टीम के रूप में काम कर सकते हैं.  - टीम में 10 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए. - इंटर्नशिप में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना होगा.  -जागरूक करने के लिए आप नुक्कड़ नाटक, नृत्य, मेला, रैली, पेंटिंग्स, फिल्म स्क्रिनिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. -आपको श्रमदान, बायोगैस संयत्र के लिए पंचायत में योजना तैयार करना, सड़क-नाली की सफाई, घरेलू गंदगी और कचरे को साफ करने जैसे काम करने होंगे. -इंटर्नशिप पूरी होने पर स्टूडेंट्स को एसबीआईएस सर्टिफिकेट दिया जाएगा.  -राष्ट्र, राज्य और यूनिवर्सिटी स्तर पर 3 सबसे अच्छी टीमों का चयन किया जाएगा.  - टीमों को सर्टिफिकेट के अलावा पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. -राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ 2 लाख, 1 लाख और 50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा.  -राज्य स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ 50, 30 और 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.  -विश्वविद्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ 30, 20 और 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा. - इंटर्नशिप के लिए आप 25 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं.  -अप्लाई करने के लिए sbsi.mygov.in इस वेबसाइट पर जाएं.

स्वच्छता के लिए इंदौर जो कर रहा है, वही काम पूरी दुनिया करे.

पीएम ने मन की बात में जल संरक्षण पर जोर दिया

दिल्ली नगर निगम को अदालत की फटकार

 

 

Related News