Auto Expo 2016 - जॉन ने लॉन्च की MT-09

ग्रेटर नॉएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2016 में जापान की बाइक निर्माता कंपनी यामाहा के द्वारा देश में पहली बार अपनी MT सीरीज बाइक को पेश किया गया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि यामाहा MT-09 को जॉन अब्राहम ने यहाँ लांच किया है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि कम्पनी के द्वारा इस बाइक की कीमत 10.20 लाख रूपए रखी गई है.

गौरतलब है कि ऑटो एक्सपो में नई गाड़ियों का सैलाब आता हुआ देखने को मिल रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि भारत के बाजारों में इस बाइक को कंपलीट बिल्ड यूनिट के रूप में पेश किया जा रहा है.

फीचर्स : यह बाइक एक स्ट्रीट फाइटर है जिससे की आप इसे आसानी से ख़राब सड़कों पर भी चला सकते है. इसमें कम्पनी ने 847cc इंजन लगाया है. जोकि बेहतरीन स्पीड देता है. यह बाइक 3 सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन आदि से लैस है.

Related News