जोगी ने राहुल से की बघेल की शिकायत

रायपुर: विधायक अमित जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की शिकायत राहुल गांधी को पत्र लिख कर करते हुए यहाँ के वास्तविक हालातों से अवगत कराया. पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा पामगढ़ में बाबा साहब की प्रतिमा का अपमान करने से लेकर उनके द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों की शिकायत की

अमित जोगी ने कहा कि बघेल जनहित की नहीं बल्कि जोगी को चित करने की राजनीति कर रहे हैं. आपने आउट सोर्सिंग, वेतन वृद्ध , पोलवरम,गुरु घासीदास की आपत्तिजनक पुस्तक आदि मुद्दों का हवाला देकर राहुल को बताया की पार्टी ने इन मुद्दों को इसलिए नहीं छूआ क्योंकि इन मुद्दों को उन्होंने उठाया था. 

भूपेश बघेल इन दिनों रमन सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन मुद्दों को कवर करने में लगे हैं. कांग्रेस पार्टी में मनभेद और मतभेद दोनों रहे परन्तु राज्य की राजनीति कभी इतनी व्यक्तिगत और दूषित कभी नहीं रही.आपने राहुल गाँधी से न्यायसंगत निर्णय लेने की मांग  की. 

Related News