दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा झटका, IPL से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई फ़ास्ट बॉलर...

आॅस्ट्रेलिया के फ़ास्ट बॉलर जोएल पेरिस चोट के कारण IPL-9 में अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए नहीं खेल सकेंगे. पेरिस IPL के इस सीजन से डेब्यू करने वाले थे लेकिन चोट से जूझ रहे पेरिस पूरे IPL सत्र से बाहर हो गए हैं. उन्हें दिल्ली ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में खरीदा था.

इस बीच पेरिस की घरेलू टीम वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने भी पुष्टि की है कि चोट के कारण उन्होंने शैफील्ड शील्ड टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापिस ले लिया है. पेरिस को बीते महीने पर्थ में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान दक्षिण आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, 23 वर्षीय पेरिस ने आस्ट्रेलिया के लिए जनवरी में भारत के खिलाफ सीरीज से वनडे में डेब्यू किया था. पेरिस 2015-16 के शैफील्ड शील्ड सत्र में 19.57 के औसत से 35 विकेट हांसिल कर चुके हैं. उन्होंने वनडे मैटाडोर कप में 22.40 के औसत से 10 हांसिल किये.

Related News