5वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग में चपरासी, चौकीदार, मेडिकल स्पेशलिस्ट समेत कई पदों में नौकरियों का अवसर है. एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन फॉर्म और नोटिफकेशन के लिए ऑफिशियल पोर्टल https://echs.gov.in/ पर विजिट करें. इसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 9 जनवरी 2023 है. नोटिस में कहा गया है, ईसीएचए पॉलिक्लीनिक्स दिल्ली कैंट, शकूर बस्ती, सोहना रोड, डूंडाहेड़ा, लोधी रोड, तिमारपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक वर्ष की अवधि के लिए मेडिकल, पैरामेडिकल और गैर मेडिकल कर्मचारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.

पदों का विवरण:-  ओआईसी पॉलिक्लीनिक-3 मेडिकल स्पेशलिस्ट-10 गायनेकोलॉजिस्ट-3 मेडिकल ऑफिसर-34 डेंटल ऑफिसर-9 लैब टेक्नीशियन-5 लैब असिस्टेंट-7 फार्मासिस्ट-16 डेंटल असिस्टेंट-12 ड्राइवर-4 नर्सिंग असिस्टेंट-9 फिजियोथेरेपिस्ट-2 आईटी नेटवर्क टेक्नीशियन-6 डाटा एंट्री ऑपरेटर-10 क्लर्क-30 रिसेप्शनिस्ट-2 चौकीदार-6 चपरासी-6 महिला अटेंडेंट-7 सफाईवाला-8

ऐसे करें आवेदन:- शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव के सर्टिफिकेट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी के साथ आवेदन फॉर्म नौ जनवरी 2023 तक OIC, स्टेशन मुख्यालय (ECHS सेल) दिल्ली कैंट में स्वीकार किए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया:-  कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. इसकी सूचना कैंडिडेट्स को ईमेल और टेलिफोन के जरिए दी जाएगी. इंटरव्यू के समय सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना होगा.

सरकारी टीचर के पदों पर निकली 48000 नौकरियां, 1,06,700 तक मिलेगी सैलरी

MP Vyapam में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

IOCL ने निकाली बंपर नौकरियां, मिलेगी अच्छी सैलरी

Related News