UPPSC :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में होगी भर्ती

आपके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  ने ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर एवं कोच पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. यह भर्ती बहुत से भिन्न -भिन्न पदों के लिए होगी. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार समस्त जानकारी के भली-भांति पढ़ने के पश्चात् ही आवेदन करें. जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जा सकते है.

शैक्षिक योग्यता - डिप्लोमा (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी / कोचिंग) / बी.वी.एससी. एंड ए.एच. / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

रिक्त पदों की संख्या - 142 पद रिक्त पदों का नाम - 1. वेटनरी मेडिकल ऑफिसर (Veterinary Medical Officer) 2. डिप्टी डायरेक्टर - प्रिंटिंग (Deputy Director - Printing) 3. डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director - इस पोस्ट हेतु 10 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है) 4. रिसर्च ऑफिसर - इंजीनियरिंग (Research Officer - Engineering) 5. असिस्टेंट कोच (Assistant Coach) 6. स्पोर्ट्स ऑफिसर (Sports Officer)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 31-01-2017 आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 27-01-2017 हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 21-02-2017 को शाम 05:00 PM तक आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-07-2016 के अनुसार 21-40 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1,2,5 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 3,4 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 6 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - इंग्लिश में जानकारी के लिए लिंक - http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=526&flag=E&FID=436  हिंदी में जानकारी के लिए लिंक - http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=526&flag=H&FID=440

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

10वीं पास के लिए 2459 पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही करें आवेदन

Related News