UPSC : प्रोफेसर, ऑफिसर, इंजीनियर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

आपके समक्ष संघ लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर, ऑफिसर, इंजीनियर एवं अन्य  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के  लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएँ-  

शैक्षिक योग्यता - बी.ई. / बी.टेक. / बी.एससी. (इंजीनियरिंग) / सर्टिफिकेट (रेडियो ऑपरेटर) / लॉ डिग्री / डिग्री (नेवेल आर्किटेक्चर) / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा 2-13 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

पदों का विवरण कुछ इस तरह से-

पदों की संख्या - 63 पद रिक्त पदों का नाम - 1. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III, असिस्टेंट प्रोफेसर (Specialist Grade-III, Assistant Professor) 2. डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (Deputy Central Intelligence Officer -  3. असिस्टेंट लेगिस्लेटिव काउंसल (Assistant Legislative Counsel) 4. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Assistant Executive Engineer) 5. जूनियर शिप सर्वेयर-कम-असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल (Junior Ship Surveyor-cum-Assistant Director General) 6. रेडियो इंस्पेक्टर (Radio Inspector) 7. प्रोफेसर (Professor)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 12-01-2017 आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि - 13-01-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 40 (पोस्ट - 1,3,5) / 35 (पोस्ट - 2,4) / 50 (पोस्ट - 6,7) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

अधिक जानकारी के लिए लिंक - https://upsconline.nic.in/ora/oraauth/candidate/download_ad.php?id=146

9342 पदों पर होगी भर्ती ग्रैजुएट पास जल्द करें अप्लाई सब इंस्पेक्टर के 600 से भी अधिक पदों पर होगी भर्ती

Related News