राजस्थान विश्वविद्यालय में बहुत से पदों पर होगी सीधी भर्ती

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर बहुत से पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवारों निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 3 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते है.

पदों का विवरण:

लिपिक ग्रेड II: 92 पद

प्रयोगशाला सहायक: 23 पद

प्रयोगशाला अटेंडेंट: 25 पद

हरबेरियम असिस्टेंट: 1 पद

जूनियर तकनीकी सहायक(पुस्तकालय): 11 पद

पुस्तक परिचर: 12 पद

इलेक्ट्रीशियन/ वायरमैन: 5 पद

शैक्षिक योग्यता एवं अपेक्षित अनुभव उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 10 2 परीक्षा पास की हो.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों/ 12 वीं में प्राप्त अधिकतम प्रतिशत आदि के आधार पर किया जायेगा.

आयु सीमा: 35 वर्ष.(आरक्षित वर्ग अधिकतम आयु 40 वर्ष और राजस्थान विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है)आवेदन की न्यूनतम आयु दिनांक 1.1.2017 को 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिये.

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग एवं क्रीमी लेयर : 1000/- रु. राजस्थान राज्य के एससी/ एसटी: 500/- रु. विशेष योग्यजन (विकलांग): 100/- रु. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए लिंक -

http://www.uniraj.ac.in/recruitment2016/pdf/Advertisement 2016_1.pdf

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सांस्कृतिक कोटे पर भर्ती के लिए मागें आवेदन

 

रेलवे जॉब -एक्ट/ट्रेड अप्रेंटिस के 146 पदों के पर भर्ती
 

Related News