SSB : सशस्‍त्र सीमा बल में 872 पदों पर होगी भर्ती

SSB यानी सशस्‍त्र सीमा बल में बहुत से पदों पर वैकेंसी निकली है.इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. यह भर्ती  सब-इंस्‍पेक्‍टर, असिसटेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर और हेड कांस्‍टेबल पदों पर होगी. आवेदन कारण के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं-

पदों का विवरण- कुल पद- 872

पद का नाम सब-इंस्‍पेक्‍टर (कम्‍युनिकेशन): 16 असिसटेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर (कम्‍युनिकेशन): 110 हेड कांस्‍टेबल (कम्‍युनिकेशन): 746

योग्यता - सब-इंस्‍पेक्‍टर मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या संस्‍थान से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स या टेलीकम्‍युनिकेशन या साइंस (फिजिक्‍स, केमेस्ट्रिी, मैथ्‍स) में डिग्री होनी चाहिए.

असिसटेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास हो और साथ में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स या टेलीकम्‍युनिकेशन में डिप्‍लोमा किया हो या फिजिक्‍स, केमेस्ट्रिी और मैथ्‍स के साथ कक्षा 12वीं की हो.

हेड कांस्‍टेबल 10वीं पास हो और साथ में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो या फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री और मैथ्‍स में 12वीं की हो.

उम्र सब-इंस्‍पेक्‍टर: 18 से 25 वर्ष के बीच आयु हो. असिसटेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर: 18 से 25 वर्ष के बीच आयु हो. हेड कांसटेबल: 18 से 23 वर्ष के बीच आयु हो.

सैलरी सब इंस्‍पेक्‍टर: 35,400 रुपए प्रतिमाह की तनख्‍वाह मिलेगी. असिसटेंट सब इंस्‍पेक्‍टर: 29,200 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी. हेड कांसटेबल: 25,500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट, डॉक्‍यूमेंट चेक करने और लिखित परीक्षा के आधर पर चयन होगा.

कैसे एप्‍लाई करें सब इंस्‍पेक्‍टर और हेड कांस्‍टेबल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें- Inspector General, Frontier HQ SSB, Ganiadeoli, Ranikhet, District: Almora (UK) Pin No.263645.

असिसटेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर पद के लिए इस पते पर एप्लिकेशन भेजें- Inspector General, Frontier HQ SSB, Guwahati, House No.345, Nikita Complex, G.S. Road, Khanapara, PO/PS: Khanapara, District: Kamrup, Guwahati (Assam) Pin No.781022

  UPSSSC में 450 से अधिक पदों पर होगी भर्ती ,जल्द करें आवेदन 12,460 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी

 

Related News